Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में जाम में फंसी प्रसूता, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

भागलपुर के सुल्तानगंज में जाम में फंसी एक महिला को प्रसव पीड़ा हो गयी. जिसके बाद सड़क किनारे ही उसे अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा. आसपास की महिलाओं ने इसमें उसकी मदद की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 25, 2024 6:19 AM
an image

गौतम वेदपाणि, भागलपुर: सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में बनी अधूरी सड़क के कारण लगनेवाले जाम में फंस कर एक गर्भवती महिला ने रविवार को सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया. रविवार शाम प्रखंड कार्यालय के पास की यह घटना है. महिला रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने जा रही थी. प्रसव के दौरान मौजूद रहनेवाली महिला की सास ने बताया कि उसको पोता हुआ. जाम को देख कर टोटो चालक ने बहाना बनाया और दर्द से तड़प रही पोतहू को सड़क के किनारे उतार कर फरार हो गया. बच्चे को सड़क पर जन्म देने वाली 25 वर्षीय महिला मसदी पंचायत की राज गंगापुर की रहनेवाली है. महिला के पति का नाम रंजीत साह है.

आसपास की महिलाओं ने की मदद

जिस जगह सड़क पर महिला को प्रसव हुआ, वहां से रेफरल अस्पताल की दूरी महज 100 मीटर है. सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को देख कर आसपास की रहनेवाली महिलाएं मदद के लिए पहुंच गयीं. वहां से गुजर रही रेफरल अस्पताल में कार्यरत ममता दीदी अर्चना ने दुकान से ब्लेड और धागा मंगवाया.

सड़क पर ही गर्भ का काटा नाल

सड़क किनारे ही प्रसूता के गर्भ का नाल काट कर धागा से बांध दिया गया. ममता दीदी ने नवजात के पीठ पर थपकी मार कर रुलाने का प्रयास किया. मौके पर जाम में फंसे वाहनों को निकाल रहे पुलिस कर्मियों ने प्रसूता को ऑटो पर बैठा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

आधी बनी है सड़क

सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में ही रेफरल अस्पताल है. यहां से सुलतानगंज थाना तक आधी सड़क बनी है. यह स्थिति करीब छह माह से बनी है. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल आने वाले सैकड़ों मरीजों को दिक्कत होती है. जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की. नहीं तो सड़क पर प्रसव होने जैसी शर्मनाक घटना होते रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version