Bihar News: मधेपुरा मंडल कारा में कैदी की मौत के बाद कैदियों का हंगामा, जेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील

Bihar News परिजनों का कहना है कि 15 दिन पूर्व जब वह लोग मिलने आए तो जेल के अंदर अपने साथ मारपीट एवं जुल्म की जानकारी देते हुए हत्या की आशंका जताई थी.

By RajeshKumar Ojha | March 26, 2024 1:15 PM
an image

Bihar News बिहार में मंगलवार की सुबह मंडल कारा मधेपुरा में एक कैदी की मौत के बाद जेल में जबरदस्त हंगामा किया गया. इसके बाद पगली घंटी बजाई गई और भारी संख्या में पुलिस बाहर से बुलाकर कैदियों पर काबू पाया गया. हंगामा के दौरान कई दरवाजे तोड़ दिए गए एवं आगजनी भी हुई है.

आरोप है कि विचाराधीन कैदी गुलसागर कुमार की मारपीट कर हत्या कर दी गई है. अपने साथी कैदी की लाश देखकर अन्य विचार अधीन बंदी भी आक्रोशित हो गए और इस तरह की घटना घटी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6.15 बजे एक विचाराधीन कैदी की मौत जेल में हो गई। जिसके बाद साथी कैदी आग बबूला हो गए और विरोध करने लगे। जब अन्य कैदी उग्र हुए तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कैदी गुलसागर कुमार की जमकर पिटाई की गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

Also Read Patna Crime News: होली से पहले पटना में मिले दो लाश, पढ़िए क्या है पूरी कहानी…

परिजनों ने बताया कि जेल से अन्य कैदी ने कॉल कर बताया कि गुलसागार की पिटाई की जा रही है जिसके बाद सुबह वो लोग पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी।मौत के बाद अन्य कैदी आग बबूला हो गए और अंदर में हो हंगामा करने लगे। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। बद मे जानकारी पाकर वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए है ।

  • तीन छोटे-छोटे बच्चों के सर से उठा पिता का साया
    विचाराधीन कैदी गुलसागर अपने गांव सिंहेश्वर कटेया के एक व्यक्ति सुशील कुमार की हत्या के मामले में बंद था. मामले की सुनवाई चल रही थी. परिजनों का कहना है कि 15 दिन पूर्व जब वह लोग मिलने आए तो जेल के अंदर अपने साथ मारपीट एवं जुल्म की जानकारी देते हुए हत्या की आशंका जताई थी. गुल सागर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं . उसकी पत्नी बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रही है.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version