Bihar News: बिहार में यहां 174 आरोपी हुए गिरफ्तार, 248 पुलिसकर्मियों का हो गया ट्रांसफर…

Bihar News: बिहार के भागलपुर, बांका और पुलिस जिला नवगछिया में आइजी विवेक कुमार के निर्देश पर अभियुक्तों की धरपकड़ तेज की गयी. 174 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 248 पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2025 1:38 PM
feature

Bihar News: बिहार पुलिस इन दिनों आरोपियों की धरपकड़ तेज करती दिख रही है. विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पूर्वी रेंज आइजी विवेक कुमार भी इन दिनों पूरे एक्शन में दिखे हैं. भागलपुर, बांका और पुलिस जिला नवगछिया में विशेष अभियान चलाकर 174 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 248 पुलिसकर्मियों का तबादला है इन जिलों में हुआ है.

174 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्वी रेंज आइजी विवेक कुमार के निर्देश पर भागलपुर, बांका और नवगछिया में चलाये गये तीन दिनी विशेष समकालीन अभियान में कुल 174 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियान में वारंट, इश्तेहार और कुर्की से जुड़े मामलों के निष्पादन पर फोकस किया गया था. तीन दिनों में कांड के 57 अभियुक्त, 112 वारंटधारी, 3 इश्तेहारी और 2 कुर्की अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं कुल 726 मामलों में निष्पादन हुआ.

ALSO READ: बिहार के पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट से किन्हें मिलेगी बिजली? अदानी समेत इन 4 कंपनियों ने टेंडर में लिया हिस्सा…

किस जिले में कितने अभियुक्त पकड़े गए

जिला स्तर पर कार्रवाई को देखें तो भागलपुर में सबसे अधिक 61 अभियुक्त पकड़े गये. 430 मामलों का निष्पादन हुआ. बांका में 72 गिरफ्तारियां और 216 निष्पादन हुए, जबकि नवगछिया में 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 80 मामलों का निष्पादन किया गया.

भागलपुर, बांका और नवगछिया में पुलिसकर्मियों का तबादला

पूर्वी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विवेक कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय तबादला समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. बैठक में भागलपुर, बांका और नवगछिया जिले में जिलावधि पूर्ण कर चुके पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों का कंप्यूटर आधारित रैंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से तबादला किया गया.

248 पुलिसकर्मियों का तबादला

बांका, भागलपुर और पुलिस जिला नवगछिया में कुल 248 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इनमें भागलपुर से 113, बांका से 87 और नवगछिया से 48 जवान शामिल हैं. जारी सूची के अनुसार, तीनों जिलों से 11 पुराना संतरी, 23 सिपाही, पांच आशु संतरी, 40 चालक हवलदार, 22 चालक सिपाही और आठ हवलदार का तबादला हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version