Bihar Politics: विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी वीआईपी, पार्टी नेताओं के साथ मुकेश सहनी ने की बैठक

Bihar Politics मुकेश सहनी ने बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो लेकिन, वीआईपी पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है

By RajeshKumar Ojha | July 5, 2024 7:14 PM
an image

Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज भगालपुर में गंगा की लहरों के बीच क्रूज में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी की बैठक कर अपनी रणनीति तैयार की. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमिटी के पदाधिकारियों के साथ पार्टी के रणनीतिकार भी उपस्थित थे.

सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से क्षेत्र की समस्य और मुद्दे पर चर्चा करने के बाद उनको अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. बैठक की टेबल पर दो कतला मछली भी रखा गया था. सहनी ने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि मेरे साथ मछली देख कर कई लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन मेरा कर्म और धर्म मछली बेचना, मछली मारना और मछली खाना है. मैं मछुआरा का बेटा हूं. इसलिए मैं ऐसा करता हूं.

इसके बाद उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो लेकिन वीआईपी का ही नहीं बल्कि महागठबंधन के वोट शेयर बढ़ा है, जो आने वाले चुनाव के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी भी निषाद आरक्षण की है। जब तक बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज देश और बिहार की सरकार वर्तमान की सरकार से ऊब गए है ,इसका साफ संकेत लोकसभा चुनाव परिणाम ने दे दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हम अच्छा परिणाम भी देंगे।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version