BIHAR TOURISM: गोवा की जगह बिहार बन रहा टूरिस्टों की पहली पसंद, मंत्री ने किया दावा

BIHAR TOURISM: भागलपुर पहुंचे पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि गोवा से ज्यादा बिहार में टूरिस्ट आ रहे हैं. पर्यटन क्षेत्र का विस्तार हो रहा. सरकार इस क्षेत्र में विशेष पहल कर रही है.

By Rani | June 8, 2025 5:30 PM
an image

BIHAR TOURISM: राज्य के पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने पर्यटन को लेकर बड़ा दावा किया है. भागलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार पर्यटन की समीक्षा की गई है. इसमें पता चला है कि देश-विदेश के टूरिस्ट गोवा से ज्यादा बिहार आना पसंद कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण आवश्यक है. ताकि जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम किया जा सके.

टूरिज्म की अपार संभावनाएं

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि 2004 में राज्य का वन क्षेत्र मात्र 7.62 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया. इसे 2028 तक 17 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है. भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.

बिहार में बढ़ी सैलानियों की संख्या

उन्होंने बताया कि पूरे देश में जब टूरिस्ट आगमन की समीक्षा की गई तो इस बार गोवा से भी ज्यादा बिहार के राजगीर और गया में आगमन हुआ. बिहार सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर रही है. यहां सैलानियों की संख्या भी बढ़ी है. गोवा के बदले टूरिस्ट बिहार आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रही है. लोगों से अपील की है कि हर रविवार एक घंटे पर्यावरण के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं. अगर हर नागरिक प्रतिदिन एक घंटा पर्यावरण को दे तो बिहार फिर से गौरवशाली बन सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंदार पर्वत पर जल्द चालू होगा रोपवे

मंत्री ने बौंसी के मंदार पर्वत पर रोपवे को जल्द प्रारंभ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिनों में रोपवे सेवा प्रारंभ कर दिया था. ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस योजना को पारित करने में उनका अहम योगदान रहा है.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version