Bihar Train: सुलतानगंज-गनगनिया स्टेशन के बीच रविवार को रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक, इस रूट के कई ट्रेनें रद्द और कुछ का समय में हुआ बदलाव

Bihar Train: सुलतानगंज-गनगनिया स्टेशन के बीच रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसलिए इस रूट के कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. हालांकि कुछ ट्रेनों को समय में परिवर्तित कर चलाया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | May 3, 2025 9:01 PM
feature

Bihar Train: भागलपुर-नाथनगर, अकबरनगर, सुलतानगंज और गनगनिया स्टेशनों के बीच रविवार चार मई को लेबल क्रॉसिंग हटा कर वहां सब-वे का निर्माण होना है. इसी को लेकर नाथनगर और अकबरनगर के बीच सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक व सुलतानगंज और गनगनिया के बीच सुबह 9.15 बजे से शाम 4.15 तक ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है. इसको लेकर 73429- 73430 भागलपुर-जमालपुर व 63423-63424 जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

साहिबगंज-जमालपुर मेमू भागलपुर तक ही चलेगी

13409-13410 मालदा-किऊल एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन किऊल के बजाय भागलपुर तक चलेगी और यहीं से लौटेगी. इसी तरह 13241-13242 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी किऊल तक व 63431-63432 साहिबगंज-जमालपुर मेमू भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से लौट जायेगी.

भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 11.55 के बजाय 4.15 बजे खुलेगी

तीन ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने तय समय दिन के 11.55 बजे के बजाय 260 मिनट की देरी से शाम 4.15 बजे व 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 2.05 के स्थान पर 140 मिनट की देरी से शाम 4.25 बजे भागलपुर से रवाना होगी.

पटना-दुमका एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट

53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर दोपहर 2.08 बजे के स्थान पर दो घंटे विलंब से शाम 4.08 पर जमालपुर से खुलेगी. इसके अलावा 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर किऊल से झाझा-जसीडीह होकर चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर नहीं आयेगी. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को 3 मई को 60 मिनट व 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर को 4 मई को डेढ़ घंटे कंट्रोल कर चलायी जायेगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार का बदला मौसम, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट, ठनका से महिला की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version