Bihar Weather: भागलपुर-कटिहार समेत इन जिलों में होगी और भारी बारिश, कोशी-सीमांचल का जानिए मौसम…

Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार समेत आसपास के जिलों का मौसम जानिए कैसा रहेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 26, 2024 8:19 AM
feature

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर फिर एकबार शुरू हो गया है. गर्मी और उमस की मार से लोगों को मुक्ति फिलहाल मिली है. किसानों के चेहरे पर भी इस बारिश ने खुशी लौटायी है जबकि बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश आफत से कम नहीं है. नमी युक्त हवा का प्रवाह बिहार में बीते दिनों से बढ़ा है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जिसके कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. भागलपुर, बांका, पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों में भी झमाझम बारिश हो रही है. मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को राहत है. इधर, मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि राज्य में कबतक बारिश का दौर चलेगा. ठनके को लेकर भी अलर्ट किया गया है.

भागलपुर व आसपास के जिलों में बारिश

भागलपुर में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार की रात से मौसम ने करवट ली. बुधवार को सुबह से लेकर रात तक बारिश रूक रूक कर होती रही. गुरुवार की सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा. हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने से जिले में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. 25 सितंबर को दिन भर आसमान में घने बादल छाये रहे. रुक-रुककर बारिश का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा. 24 घंटे के दौरान 16 मिमी बारिश के कारण तापमान में सात डिग्री तक कमी आयी. अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रहा. 6.6 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26-29 सितंबर के बीच मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान कहीं- कहीं मध्यम वर्षा भी हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 32-38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-30 डिग्री रहने की संभावना है. इस अवधि में 08-10 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चल सकती है. मुंगेर समेत आसपास के जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

ALSO READ: अब गर्मी जाइए भूल, तीन दिनों तक मौसम रहेगा कूल ! लेकिन, बिहार के इन जिलों में बारिश बनेगी आफत

सीमांचल के जिलों में भी बदला मौसम

कोसी-सीमांचल के जिलों में भी बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है. पूर्णिया में मंगलवार से पछुआ हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी व उमस से मुक्ति मिली है. बारिश से किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. दरअसल, पिछले एक पखवाड़े से आम लोग भीषण गर्मी व उमस से बेहाल थे. मंगलवार को अपराह्न बारिश का दौर शुरू हुआ और पूरी रात मेघ बरसते रहे. बुधवार को भी दोपहर तक लगातार बारिश होती रही.कटिहार में भी झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार की देर शाम से लेकर बुधवार तक रूक-रूक हो रही बारिश से एक ओर जहां मौसम सुहाना हुआ है.

कोशी क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान…

कोशी इलाके में भी मौसम सुहाना बना हुआ है. सुपौल में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों को भी बारिश ने राहत दी है. मंगलवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाए रहे. बुधवार सुबह दस बजे तक जिले में 33 से 37 मिलीमीटर बारिश हुई है. मंगलवार दिन में 27 मिलीमीटर एवं रात में 06 मिलीमीटर बारिश हुई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलती रही. अगवानपुर केंद्र के मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि अगले चार दिनों तक तापमान में कमी रहेगी. वहीं 27 सितंबर तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते है एवं मध्यम बारिश की भी संभावना है. हल्की तेज गति की हवा चलने का भी अनुमान है.

भागलपुर, कटिहार व आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. लोगों को जरूरी सतर्कता बरतने की हिदायत मौसम विभाग ने दी है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में भारी और भारी से अति भारी बारिश की आशंका है, जिसके कारण नदियों के जल स्तर पर में वृद्धि होने के आसार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version