सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड में तेज गति से स्कूटी से जा रहे चालक ने सामने आ रहे व्यक्ति को बचाने के क्रम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
By JITENDRA TOMAR | June 11, 2025 1:14 AM
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड में तेज गति से स्कूटी से जा रहे चालक ने सामने आ रहे व्यक्ति को बचाने के क्रम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने उठा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि घायल स्कूटी चालक रवि कुमार (26) मसदी का रहने वाला था. स्कूटी चालक नशे में था, जिससे वह अपने को संभाल नहीं सका. स्कूटी के साथ गिरकर घायल हो गया.
मोटर में तार जोड़ने में करंट लगने से एक घायल
सुलतानगंज. बिजली मोटर में तार जोड़ने के दौरान एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चंदन यादव, शिवनंदनपुर को परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने जख्मी की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से मुक्त कर दिया. मोटर में तार जोड़ने के दौरान दोनों हाथ में करंट मार दिया, जिससे वह घायल हो गिर गया.
मारपीट में महिला घायल
किराये के मकान में रह रहे प्राइवेट शिक्षक की बाइक चोरी
किराये के मकान में रह रहे प्राइवेट शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी. मकान में ग्रील के अंदर से चोरी होने का बात बतायी. शिक्षक मुंगेर जिला असरगंज थाना अंतर्गत पनसांय का रहने वाला है. बाइक मालिक अमरनाथ सिंह ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
22 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .