भाजपा की बैठक में श्रम संसाधन मंत्री बोले- बीजेपी सत्ता के लिए नहीं, विचारधारा के लिए काम करने वाली 

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में मंत्री ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में आम बजट में किसान, नौजवान, गरीब व महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है.

By RajeshKumar Ojha | July 30, 2024 9:05 PM
feature

भाजपा की बैठक में श्रम संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लिए नहीं, विचारधारा के लिए काम करने वाली पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. मंगलवार को नाथनगर के महाशय ड्योढ़ी परिसर स्थित देव भवन में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में जिले के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में आम बजट में किसान, नौजवान, गरीब व महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यह सम्मान हमें पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत, संघर्ष व समर्पण के कारण प्राप्त हुआ है.

पार्टी कार्यकर्ता एक दिन में तैयार नहीं होते : प्रदेश महामंत्री

जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक दिन में तैयार नहीं होते. व्यक्तित्व निर्माण में वर्षों लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विचारनिष्ठ व समर्पित कार्यकर्ताओं के कारण ही पार्टी की ताकत बढ़ी है. इसलिए विपक्षी दल भी यह कहते हैं कि भाजपा के संगठन से लड़ना आसान नहीं है.

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता अभिनंदन का पात्र है. इस मौके पर पार्टी के विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकासशील राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. भारत की बढ़ती साख से देश विरोधी ताकतें परेशान हैं.

भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा दायित्व है कि ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों को हम पूरी मुखरता से जवाब दें. जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक करने का उद्देश्य सांगठनिक संरचना व मजबूती पर विचार करना होता है.भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. यह कार्यसमिति जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है.

जिला कार्यसमिति की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जिला मंत्री श्वेता सुमन व सुनीता गोस्वामी व सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत गाकर विधिवत बैठक की शुरुआत हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. कार्यसमिति की बैठक मे विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने राजनीतिक प्रस्ताव लाया, जिसका अनुमोदन विधायक ई ललन पासवान व पवन यादव ने किया. मंच संचालन जिला महामंत्री विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अभय घोष सोनू ने किया. मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिवंश मणि सिंह, अभय वर्मन उपस्थित थे.

जिला कार्यसमिति की बैठक में ये थे उपस्थित

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, राजकुमार सिंह, कन्हाई मंडल, टुनटुन साह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे, अरुण सिंह, राजकुमार गुड्डू, डॉ प्रीति शेखर, राजकिशोर गुप्ता, रोशन सिंह, नितेश सिंह, बिपुल सिंह, पृथ्वीराज, मंतोष कापरी, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, शशि मोदी, गुड्डन झा, निक्कू चौबे, रूबी दास, ललिता देवी, मनीष दास, राजेश टंडन, कुमकुम द्विवेदी, प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन, अश्वनी जोशी मोंटी, निरंजन सिंह, प्रतीक आंनद, आशीष सिंह, पंकज गुप्ता, विनीत भगत, आरती यादव, अमरदीप साह, गोपाल मंडल, संजय चौधरी, मो शहाबुद्दीन, ई प्रिंस, दानिश इक़बाल आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version