जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा भवन में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व मान्यताप्राप्त सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक हुई. डीएम ने प्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्रवार अपना बीएलए बना लें. सभी बूथ पर बीएलए होने से यह फायदा होगा कि उनके माध्यम से यह सत्यापित किया जायेगा कि मतदाता सूची में किन का नाम कट गया है, किनका नाम नहीं जुड़ पाया है. उन्होंने नये वोटर बनाने पर भी जोर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें