Bhagalpur news भगवान के बाल रूप का दर्शन जो करता है वह धन्य है : साध्वी धर्म मूर्ति
1 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पांचवें दिन अयोध्या धाम से पधारीं साध्वी धर्म मूर्ति जी ने कथा वाचन के दौरान श्री राम कथा का वर्णन करते हुए भगवान राघवेंद्र सरकार की बाल लीला का दर्शन कराया.
By JITENDRA TOMAR | May 3, 2025 11:45 PM
कहलगांव श्यामपुर स्थित महंत बाबा स्थान में विश्व कल्याणार्थ आयोजित 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पांचवें दिन अयोध्या धाम से पधारीं साध्वी धर्म मूर्ति जी ने कथा वाचन के दौरान श्री राम कथा का वर्णन करते हुए भगवान राघवेंद्र सरकार की बाल लीला का दर्शन कराया. उन्होंने कहा कि भगवान के बाल रूप का दर्शन जो करता है वह धन्य है. भगवान राम, लक्ष्मण, विश्वामित्र सभी ऋषि मुनियों के संग मिथिला में जानकी माता के स्वयंवर में पहुंचते है और मिथिला का दर्शन करते हैं. कथा सुनने के लिए श्यामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ लगी रही. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य जवाहर राय, चंदन कुमार गहलौत, पंकज घोष, शिव शंकर दास, मणिकांत राय, सिट्टू यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
कुमैठा में सहस्त्र चंडी महायज्ञ में हो रहा संगीतमय कार्यक्रम
रामकथा का श्रवण मनुष्य समय निकाल कर करें : प्रियंका शास्त्री
शाहकुंड दीनदयालपुर गांव में रामकथा के चौथे दिन साध्वी प्रियंका शास्त्री ने कहा कि मनुष्य रामकथा का समय निकाल कर अवश्य श्रवण करे, सुख शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. उन्होंने सती चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान शंकर, जो स्वयं कथा के जनक है, लेकिन जब कुम्भज ऋषि कथा कह रहे थे, तो भोलेनाथ जो ज्ञान के अथाह सागर है वह स्वयं अपनी प्यास बुझाने एक घड़े के पास गये. प्रवचन के माध्यम से कहा गया कि कोई चाहे जितने बड़े पद पर हो उन्हें समय निकाल कर प्रवचन अवश्य सुनना चाहिए. प्रवचन को सुनने आसपास गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .