Bhagalpur news बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करें : एसडीओ

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार को एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | June 29, 2025 1:30 AM
an image

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार को एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ, बीएलओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. एसडीओ ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन करें. मतदाताओं से 11 निर्धारित दस्तावेजों में कोई भी एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा. सत्यापन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को एक डिक्लिरेशन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे दस्तावेजों के साथ भर कर बीएलओ को जमा करना होगा. एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह संपूर्ण कार्य एक सप्ताह के अंदर हर हाल में पूरा किया जाए. सही व पात्र मतदाताओं का ही नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा. फर्जी व अपात्र मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया जायेगा. मतदाता का पहचान व पते के प्रमाण के तौर पर जमीन रसीद, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, एलआईसी प्रमाण पत्र सहित अन्य वैध दस्तावेज जमा करने होंगे. हालांकि, निर्धारित 11 दस्तावेजों के अलावा यदि कोई अन्य वैध दस्तावेज उपलब्ध कराते हैं, तो उस पर भी विचार किया जायेगा. हर हाल में दस्तावेज जमा करना होगा. बैठक में यह भी कहा गया कि जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं, उनके लिए भी विकल्प तलाशे जाएंगे, ताकि वास्तविक मतदाता वंचित न रहें. बीएलओ तीन बार घर जाकर दस्तावेज लेंगे. इसके अतिरिक्त इच्छुक मतदाता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दस्तावेज जमा कर सकते हैं. एसडीओ ने आम मतदाताओं से अपील की है कि वह बीएलओ का सहयोग करें और समय पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि क्षेत्र में एक सटीक और निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार की जा सके. गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ ने डीआरडीए निदेशक विद्या शंकर, नवगछिया अनुमंडल के उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता कुमारी, बीडीओ, सीओ व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों, बीएलओ व विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलओ के साथ बैठक कर 25 से 28 जुलाई तक होने वाले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या उसमें सुधार करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. मौके पर बीडीओ निशांत कुमार, सीओ रौशन कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत झा, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, भाजपा नेता आलोक सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version