bhagalpur news. 25 को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ रहेंगे उपस्थित, मोहल्लों में करेंगे भ्रमण : डीएम
समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी.
By NISHI RANJAN THAKUR | July 24, 2025 10:29 PM
समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची सत्यापन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. बैठक में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त शुभम कुमार, निगम के सभी वार्ड पार्षद, संबंधित पदाधिकारी व शहरी क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे.
ऐसे मतदाताओं को केवल 2003 की मतदाता सूची में भाग संख्या, बूथ नंबर और अपना सीरियल नंबर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना है या उस सूची के अंश को चिन्हित कर देना है. इसके अलावा, उनके संतान जैसे बेटा या बहू को अपने पिता के 2003 की सूची में नाम होने का प्रमाण एवं कोई एक स्व-अभिप्रमाणित दस्तावेज देना होगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 25 जुलाई को भागलपुर के प्रत्येक बूथ पर संबंधित बीएलओ सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे. वे अपने बीएलए के साथ संबंधित मोहल्लों का भ्रमण करेंगे. वार्ड पार्षद अपने-अपने बीएलओ के साथ समन्वय कर उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे.
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में छूटे लोगों के लिए आज सभी वार्डों में लगेगा कैंप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .