Bhagalpur news पांच दिनों से लापता महिला का शव केला के खेत में मिला

पशुचारा लाने गयी पांच दिनों से लापता महिला का शव केला के खेत से पुलिस ने बरामद किया.

By JITENDRA TOMAR | June 19, 2025 1:37 AM
an image

पशुचारा लाने गयी पांच दिनों से लापता महिला का शव केला के खेत से पुलिस ने बरामद किया. मृतक हिला खरीक थाना अंभो के राजकिशोर मंडल की पत्नी सुलेखा देवी(50) है. पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि मां 14 जून की सुबह पशु का चारा लाने गयी थी, लेकिन लौट कर वापस नहीं आयी. सभी जगह बहुत खोजा, वह नहीं मिली. 17 जून को पिता ने प्राथमिकी के लिए आवेदन खरीक थाना में दिया था. पुलिस घर पर पूछताछ करने आयी थी. थाना में पुलिस से हमलोग बात ही कर रहे थे कि फोन आया कि केला खेत में शव है. पुलिस के साथ हमलोग भी देखने के लिए गये, तो शव मेरी मां का था. केला खेत के पास पुलिस गुड्डू के बासा पर से अहम साक्ष्य बरामद किया है. हम लोगों ने गुड्डू को आवाज दी, तो वह भाग गये. संभवतः बासा पर ही मेरी मां की हत्या कर शव को केला खेत में फेंक दिया है. शव के पास थैला में आम है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. अनुमंडल अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. हत्या के संबंध में गांव के ही तीन महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. सुलेखा देवी के साथ अंतिम समय यही तीनों महिलाएं देखी गयी थी. महिला की हत्या पांच दिन पहले ही कर दी गयी है. शव बदबू कर रहा था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुत्र चंदन ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला के परिजन एक दिन पहले गुमशुदगी का आवेदन दिया था. हम लोग जांच कर रहे थे कि सूचना मिली की केला खेत में शव है. हम लेगों ने शव को बरामद किया. शव पांच दिन पुराना होने से हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो रहा हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात हत्या के कारण का पता चल पायेगा. एफएसएल की टीम पहुंच कर घटना स्थल की जांच की और सैंपल लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version