– महिला इशाकचक की तो पुरुष सबौर का है निवासी, दोनों की डूब कर मृत्यु होने की है आशंकासंवाददाता, भागलपुर
बरारी थाना क्षेत्र में गंगा नदी के अलग – अगल घाटों से पिछले 24 घंटे के अंदर बरामद हुए दो अज्ञात शवों की शिनाख्त हो गयी है. सोमवार को खिरनी घाट से बरामद शव इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 काली मंदिर के पास रहने वाले मनोज चौधरी की मां महताबी देवी 55 का है. इधर, विक्रमशिला सेतु के पास गंगा घाट से बरामद शव की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के दिनेश तांती के पुत्र 22 वर्षीय विजय तांती के रूप में की गयी है. दोनों की मृत्यु डूब कर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दोनों मामले में बरारी थाना पुलिस ने परिजनों के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. जबकि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.