bhagalpur news. गंगा नदी में मिले दोनों शवों की हुई शिनाख्त

गंगा में मिले दोनों शवों की शिनाख्त हुई.

By KALI KINKER MISHRA | May 14, 2025 12:44 AM
an image

– महिला इशाकचक की तो पुरुष सबौर का है निवासी, दोनों की डूब कर मृत्यु होने की है आशंकासंवाददाता, भागलपुर

बरारी थाना क्षेत्र में गंगा नदी के अलग – अगल घाटों से पिछले 24 घंटे के अंदर बरामद हुए दो अज्ञात शवों की शिनाख्त हो गयी है. सोमवार को खिरनी घाट से बरामद शव इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 काली मंदिर के पास रहने वाले मनोज चौधरी की मां महताबी देवी 55 का है. इधर, विक्रमशिला सेतु के पास गंगा घाट से बरामद शव की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के दिनेश तांती के पुत्र 22 वर्षीय विजय तांती के रूप में की गयी है. दोनों की मृत्यु डूब कर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दोनों मामले में बरारी थाना पुलिस ने परिजनों के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. जबकि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

सोमवार को गंगा स्नान करने गयी महिला नहीं लौटी वापस

तीन दिनों से घर से गायब था विजय

मंगलवार को विक्रमशिला सेतु घाट से 22 वर्षीय युवक विजय तांती का शव बरामद किया गया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर को वायरल किया. विजय की तस्वीर उसके परिजनों तक पहुंची तो उसके परिजन बरारी थाना पहुंचे. यहां पर शव की शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि विजय के माता पिता बाहर रहते हैं और अपने तीन भाइयों के साथ वह गांव में रहता है. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह अकारण ही इधर उधर भटकता रहता था और फिर खुद घर वापस भी आ जाता था. वह रविवार से ही घर से गायब था. आशंका है कि उसकी मृत्यु डूब कर हो गयी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version