भागलपुर के सरकारी स्कूल होंगे सुरक्षित, 8.09 करोड़ रुपये से 73 विद्यालयों में किया जाएगा ये काम

चहारदीवारी निर्माण के लिए भागलपुर जिले में 73 स्कूल चिह्नित किए गए हैं. इस कार्य पर 8.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस कार्य के लिए 05 जून को बहाल होगा कांट्रेक्टर, दो महीने में बनेगी चहारदीवारी

By Anand Shekhar | June 1, 2024 5:55 AM
feature

भागलपुर के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 73 स्कूलों को चिह्नित किया गया है. वह इसके निर्माण करीब 8.09 करोड़ खर्च करने की योजना बनायी है. चहारदीवारी का निर्माण दो महीने में कराने का फैसला लिया है और इसकी कवायद शुरू कर दी है.

वहीं, यह जब बन जायेगा, तो स्कूली बच्चों को काफी सहूलियत होगी. यानी, बच्चे सुरक्षित होंगे. शिक्षकों की परेशानी भी दूर होगी. दरअसल, चहारदीवारी नहीं रहने से यह देखा जा रहा है कि स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है. बच्चों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है. ऑफ टाइम में स्कूल परिसर में कोई भी कूड़ा फेंक दे रहा है.

वहीं, स्कूलों के सामने सड़क होने के चलते हमेशा वाहनों की आवाजाही होती है और बच्चों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रही है. पढ़ने में बच्चों का मन भी भटक जाता है और फिर शिक्षकों की ओर से भी लगातार चहारदीवारी निर्माण की मांग होती रही है. इसके मद्देनजर चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय लिया है.

चहारदीवारी निर्माण के लिए कांट्रेक्टर की बहाली शुरू

चहारदीवारी निर्माण के लिए डीईओ कार्यालय की ओर से कांट्रेक्टर  की बहाली शुरू हो गयी है. इसके लिए निविदा जारी की है. निविदा खोलने की तिथि 05 जून रखी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 मई सुनिश्चित की गयी है. इधर,  कांट्रेक्टर   की जब बहाली हो जायेगी, तो इसका निर्माण दो महीने में कर लिया जायेगा.

इन प्रखंडों में बनेगी चहारदीवारी

गोपालपुर, इस्माइलपुर, जगदीशपुर, राघोपुर, खरीक, नगर निगम, नारायणपुर, शाहकुंड, पीरपैंती, सन्हौला, कहलगांव प्रखंड

केजीबीवी में पढ़ाने की इच्छुक शिक्षिकाओं को मिलेगी आवास सुविधा

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नजदीक के स्कूलों में पढ़ाने वाली वैसी शिक्षिकाएं, जो केजीबीवी में पढ़ाने को इच्छुक हैं, उन्हें आवास सुविधा शिक्षा विभाग द्वारा मुहैया करवाया जायेगा. शर्त यह है कि इच्छुक शिक्षिकाएं अपने विद्यालय में नियमित रूप से सेवा देने के बाद अतिरिक्त समय में केजीबीवी के बच्चों को पढ़ायेंगी. इस बाबत प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि शिक्षिकाओं के चयन में नजदीकी विद्यालयों की शिक्षिकाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.

Also Read: स्वास्थ्यकर्मियों ने ली तंबाकू सेवन न करने की शपथ, बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version