जिले में पहली बार अगस्त में बिहार कप यूथ मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें देश के 200 बॉक्सर भाग लेंगे. तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि चैंपियनशिप को लेकर जिला स्तर पर चयन दो जुलाई को जिला खेल भवन में होगा. वहीं स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन 10 से 15 जुलाई के बीच होगा. अगस्त के पहले सप्ताह में बिहार कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर भागलपुर के बॉक्सरों व कोच में काफी उत्साह है. बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार यादव ने कहा अब वह दिन दूर नहीं, जब बिहार के बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतेंगे. कहा कि बिहार कप यूथ मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जो विजेता होगा, वही रसिया के लिए चयनित होगा. इंटरनेशनल बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल विजेता को पांच लाख, सिल्वर मेडल विजेता को दो लाख व ब्रांज मेडल विजेता को एक लाख रुपया मिलेगा. उनके कोच को भी एक लाख का प्राइज मिलेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार ने भी ऑनलाइन संबोधित किया. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, जिला सचिव अभिनंदन कुमार यादव, नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी पूजा रॉय, जॉइंट सेक्रेटरी शाहबाजुद्दीन, शाहकुंड प्रखंड सचिव साजन कुमार, कोच हेमंत लाल, प्रदीप कुमार, आलोक राज, कोच दीपक कुमार आदि खिलाड़ी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें