BPSC शिक्षक ने स्कूल में मचाया बवाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BPSC Teacher: भागलपुर के दोगच्छी मध्य विद्यालय में एक शिक्षक का मानसिक संतुलन बिगड़ने से हंगामा मच गया. दिव्यांग शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बच्चों और प्रिंसिपल से मारपीट की और ग्रामीणों पर भी हमला किया. स्थिति गंभीर होने पर पुलिस को गेट के बाहर बुलाया गया.

By Anshuman Parashar | April 25, 2025 2:20 PM
feature

BPSC Teacher: बिहार के भागलपुर जिले के दोगच्छी स्थित मध्य विद्यालय में एक शिक्षक के मानसिक अस्वस्थ होने के कारण हंगामा मच गया. दिव्यांग शिक्षक सवेंद्र कुमार, जो TRE 1 के तहत विद्यालय में कार्यरत थे अचानक हिंसक हो गए और छात्रों, अभिभावकों, तथा स्कूल प्रशासन पर हमला बोल दिया. घटना उस समय घटी जब अभिभावक और जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे और शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बेकाबू होकर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

शिक्षक का उग्र रूप और स्कूल में मचा हंगामा

जानकारी के अनुसार, शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बुधवार को कुछ बच्चों के साथ मारपीट की थी, जिसमें एक बच्चे को चोटें आई थीं. इस घटना की शिकायत लेकर शुक्रवार को अभिभावक और जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंचे. इस पर शिक्षक सवेंद्र कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने न केवल अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों पर ईंट-पत्थर फेंके, बल्कि गाली-गलौज भी की. इसके बाद, उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल पर लाठी तान दी और स्कूल के अंदर घुसने की कोशिश की.

स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने शिक्षक को काबू में किया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद शिक्षक और अधिक उग्र हो गए और गालियां देते हुए स्कूल के गेट पर चढ़ने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया.

पुलिस ने स्कूल में बवाल शांत किया, शिक्षक को थाने भेजा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक सवेंद्र कुमार के हाथ-पैर खोले और उन्हें स्कूल के अंदर ले जाया. स्कूल के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया ताकि बाहर से कोई ग्रामीण अंदर न आ सके. शिक्षक को जब प्रिंसिपल को देखा, तो उनका गुस्सा और बढ़ गया. वह गेट के ऊपर से प्रिंसिपल को धमकाने लगे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शिक्षक को नाथनगर थाना ले आई.

पहले भी विवादों में थे शिक्षक, कक्षा 3 तक ही पढ़ाने की थी अनुमति

शिक्षक सवेंद्र कुमार का चयन नवंबर 2023 में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए हुआ था, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद वे बच्चों से दुर्व्यवहार करने लगे थे. पिछले कुछ समय से उनकी स्थिति को लेकर प्रिंसिपल ने अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें केवल कक्षा 3 तक ही पढ़ाने की अनुमति दी गई थी.

प्रिंसिपल अरुण कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सवेंद्र कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वे बच्चों, जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करते थे. शुक्रवार को जब जिप सदस्य पहुंचे, तो शिक्षक ने उनसे भी मारपीट करने की कोशिश की.

ये भी पढ़े: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन का किराया आया सामने, पटना से दरभंगा के लिए कटाना होगा इतने का टिकट

शिक्षक सवेंद्र कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि बच्चों ने उन्हें ‘लंगड़ा’ कहकर चिढ़ाया था, जिस कारण उन्होंने बच्चों से मारपीट की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दोगच्छी के लोगों ने उन्हें बुरी तरह से मारा और घायल कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version