भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को सैंडिस मैदान में जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने संयुक्त रूप से ब्रीफ किया. जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यह बिहार व भागलपुर के लिए गौरव की बात है कि पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आतिथ्य करने का अवसर हमें मिला है. भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता चार से सात मई तक और बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक होगी. खेल के दौरान विभिन्न प्रवेश द्वार से लोग प्रवेश करेंगे. खिलाड़ियों, आम दर्शकों, वीआइपी व मीडिया के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार है. सभी जगह फ्रिस्किंग होगी. बिना फ्रिसकिंग के कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं आयेगा. सभी सेक्टर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है. जिनकी भी यहां ड्यूटी लगी है वह पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे. कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो यह नहीं सोचना है कि यह मेरे जॉन में नहीं है. उसे अपनी ड्यूटी समझकर समाधान करेंगे. कहा कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस पदाधिकारी या जवान मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे. डीएम व एसएसपी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ खेल ग्राउंड की तैयारी का निरीक्षण किया. इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक शुभंकर मिश्रा, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें