–थाने में किया आत्मसमर्पण
संवाददाता,भागलपुर
परिजनों ने बताया कि सुमित बाइपास स्थित जमीन बेचने की लगातार जिद कर रहा था. बड़े भाई ने उसे ऐसा करने से रोका और कमाने की बात कही. उसने कहा जमीन बेचने की क्या आवश्यकता है. इसी बात पर उसने हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सुजीत की मां ने छोटे भाई को जमीन बेचने के लिए उकसाया था, जिसके कारण वह इतना आक्रोशित हो गया. इधर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित सुमित कुमार खुद लोदीपुर थाना पहुंचा. आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गौरतलब हो कि सुजीत कचहरी में टाइपिंग का काम करता था. पत्नी अर्चना भी काम में उसका साथ देती थी. उसे एक बच्चा भी है. पति की मौत के बाद उसका रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश