नामांकन के लिए जारी पत्र की जांच होगी
टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ पीजी विभागों ने रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए पत्र जारी कर दिया था. जबकि विवि के परीक्षा विभाग से ऐसी कोई पत्र जारी नहीं की गयी है. ऐसे में उन पीजी विभागों के हेड की परेशानी बढ़ सकती है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया है. विवि प्रशासन को तीन पीजी विभागों के हेड ने बिना अनुमति शेड्यूल जारी करने का पत्र प्राप्त हुआ है. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने नाराजगी जतायी और मामले की जांच का निर्देश दिया है. कुलपति ने कहा कि तीन विभागों की शिकायत मिली है. उनके हेड ने परीक्षा विभाग के बिना अनुमति रिसर्च मेथोडोलॉजी की प्रक्रिया के लिए विभागीय स्तर से निर्देश जारी किया है. इसके अलावा कुछ अन्य पीजी विभाग का नाम भी सामने आ रहा है. कहा कि पूरी तरह से उन विभागों ने नियम के विपरीत जाकर काम किया है. विवि एक्ट का घोर उल्लंघन है. मामले में गठित जांच कमेटी को निर्देश दिया गया है कि जांच कर रिपोर्ट सौंपे, ताकि उसके आधार पर कार्रवाई हो सके.
औपबंधिक सूची के लिए पांच तक करा सकेंगे आपत्ति दर्ज
टीएमबीयू ने गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी औपबंधिक सूची जारी की थी. अब औपबंधिक सूची में आपत्ति दर्ज करने के लिए पांच मार्च तक आवेदन जमा लिया जायेगा. हालांकि पूर्व में विवि से इस सूची की तिथि पांच मार्च 2024 जारी किया था. इसे लेकर अभ्यर्थियों में संशय बनी थी. विवि प्रशासन ने तिथि में सुधार कर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी पत्र में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि आवेदक आपत्ति दर्ज कराने के लिए उक्त तिथि के शाम चार बजे तक रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करा सकते हैं.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी