सबौर ग्राम पंचायत परघड़ी अंतर्गत महता पोखर अलीनगर में कुछ ग्रामीणों द्वारा पोखर पर झोपड़ी, तो कुछ लोग अपना पक्का मकान बना लिए थे. जिसे बुधवार को सबौर अंचल अधिकारी सौरभ कुमार सवौर थाने के अधिकारी व बल के साथ अतिक्रमण को हटाया. बुलडोजर से चार-पांच झोपड़ी तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने मकान खाली करने के लिए अंचलाधिकारी से कुछ दिनों की मोहलत मांगी. जिसके बाद अंचलाधिकारी ने कुछ दिनों का समय दिया. ग्रामीण ने कहा कि इस पोखर से कुछ दिन पहले हम लोग अपने खेत में पटवन भी करते थे. पोखर से किसानों के पटवन के लिए चैनल नाला बना था, लेकिन अतिक्रमण होने के बाद नाला भी बंद हो गया और पोखर में पानी भी नहीं रहता है. जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि यदि इस पोखर को फिर से पुनर्जीवित कर दिया जाए तो हमलोगों को लाभ होगा.
संबंधित खबर
और खबरें