‘ढीठ होता है ये जात’, भागलपुर में कारोबारी की हत्या पर भड़के गोपाल मंडल, बोले- दहशत फैलाने की थी मंशा

Bihar Crime: गोपाल मंडल ने भागलपुर में हत्या के बाद डब्लू यादव की जाति की तरफ इशारा करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद विवाद होना तय है. जदयू एमएलए ने कहा, "यही हो रहा है. बिशपुरिया से डब्लू यादव आया है. कोहराम मचाए हुए है. यह दहशत फैलाने के लिए किया है."

By Paritosh Shahi | May 5, 2025 3:21 PM
an image

Bihar Crime, अंजनी कुमार कश्यप: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में रविवार रात हुए दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की सरेआम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. इस दर्दनाक घटना ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान डब्लू यादव पर हत्या करवाने का आरोप लगाया और दावा किया कि इस हत्या के पीछे चुनाव से पहले दहशत फैलाने की साजिश है.

जाति पर दिया विवादित बयान

गोपाल मंडल ने इस दौरान डब्लू यादव की जाति को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. विधायक ने कहा, “यह जाति ढीठ होती है. बिशपुरिया से आया है. कोहराम मचा रहा है. यह सब दहशत फैलाने के लिए किया गया है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर गोपाल मंडल हट जाएगा तो कौन टिकेगा? कोई बनिया जीतकर आ जाए, तो उन्हें पांच थाप मारकर कहा जाएगा- घर जाओ, बाजार में क्या कर रहे हो?”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या हुआ था भागलपुर के नवगछिया में

घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे नवगछिया बाजार स्थित हड़ियापट्टी में पूजन सामग्री की दुकान चलाने वाले विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) अपने स्टाफ के साथ बैठकर दिनभर का हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान एक नकाबपोश बदमाश आया और पास से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. चश्मदीदों ने बताया कि गोली बेहद करीब से मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर आराम से पैदल चलते हुए फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही SDPO ओमप्रकाश और नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल पहुंचाया गया. देर रात विधायक गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ें: बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता था राजस्व कर्मचारी, दाखिल- खारिज के मांगा पैसा, निगरानी टीम ने दबोचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version