समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत में मेगा कैंप आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीएम ने कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है उनकी सूची प्रखंडवार व पंचायतवार उपलब्ध करा दी गयी है. 26, 27 व 28 मई को प्रत्येक पंचायत में मेगा शिविर का आयोजन कर चिह्नित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके लिए कर्मियों, डाटा एंट्री ऑपरेटर व पंचायतवार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर लें. पंचायत के किस-किस टोला में शिविर का आयोजन किया जाये, यह स्थानीय जनप्रतिनिधि से वार्ता कर तय कर लिया जाये. जीविका दीदी, आशा, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, डीलर मोबाइलाइजर यानी प्रेरक का कार्य करेंगे. चिह्नित लाभुकों को घर से बुलाकर शिविर तक लायेंगे. जितने वीएलइ हैं, वे भी प्रेरक का कार्य करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें