पीरपैंती सावित्री आंतरिक सेवा ट्रस्ट बाराहाट ईशीपुर के संस्थापक स्काउट प्रशिक्षक मुकेश आजाद के निर्देशन में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन अलग-अलग संस्था संगठन के लोगों में बांटा गया ताकि अधिक से अधिक लोग पशु पक्षियों को अपनी छत पर दाना पानी दे सके. योगीवीर शनिदेव मंदिर के महंत उमाशंकर शर्मा बाबा, ब्रह्माकुमारी आश्रम की लीला दीदी, ईशीपुर थाना के ब्रजेश कुमार, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर, वार्ड सदस्य छह संतोष कुमार, वार्ड पांच के प्रतिनिधि बबलू साह, दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक, शिव शिष्य परिवार के कुंदन शर्मा के अलावा कई शिक्षकों को मिट्टी का बर्तन देकर पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए जागरूक किया गया. अलग-अलग संगठनों के लोगों ने कहा कि आंतरिक सेवा की पहल बहुत सुंदर और सराहनीय है. भविष्य में जरूरत पड़ेगी, तो हम लोग भी संस्था का साथ देंगे. मुकेश आजाद ने कहा कि सावित्री आंतरिक सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य पशु पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए जागरूक करना, पेड़ पौधे लगाना, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा पर काम करना ताकि ट्रस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक आंतरिक सेवा किया जा सके. पुलिस प्रशासन ने भी इस अभियान को समर्थन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें