bhagalpur news. दूसरे के नाम पर शारीरिक दक्षता में शामिल होने आया अभ्यर्थी गिरफ्तार

भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज ग्राउंड में जारी बिहार गृह रक्षा वाहिनी की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान शनिवार को एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By ATUL KUMAR | June 1, 2025 1:11 AM
an image

भागलपुर

भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज ग्राउंड में जारी बिहार गृह रक्षा वाहिनी की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान शनिवार को एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक राम यादव के पुत्र विष्णु कुमार है, जो राजकिशोर यादव के पुत्र मणिकांत कुमार के स्थान पर दौड़ में शामिल होने आया था.

निबंधन काउंटर पर जब उसके हस्ताक्षर का मिलान किया गया, तो गड़बड़ी सामने आई. मौके पर मौजूद दंडाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सौंप दिया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

290 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता में सफल

शनिवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिया गया था, जिसमें 1058 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1600 मीटर की दौड़ में 364 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. ऊंचाई और सीना माप के दौरान 21 उम्मीदवार मापदंडों पर खरे नहीं उतर सके. इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 343 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. चिकित्सकीय जांच के दौरान 53 अभ्यर्थी अनफिट पाए गए. अंततः 290 अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच में फिट एवं दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया. वरीय जिला समादेष्टा ने बताया कि बहाली प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा रहा है और गड़बड़ी की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version