पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये 26 पर्यटकों की स्मृति मे इंडिया गठबंधन के बैनर तले घोघा के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च जानीडीह चौक से आठगावा, ब्रह्मचारी टोला, कुलकुलिया होते एनएच-80 मुख्य मार्ग पहुंचा. मारे गए पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कैंडल मार्च का समापन नुक्कड़ सभा से हुई. मौके पर महेश यादव, डॉवजीर आजम, उदय भारती, रणजीत यादव, रणजीत भगत ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करत हुए अपनेउद्गार व्यक्त किये. उपस्थित लोगों ने समूह स्वर में आतंक के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें