Bhagalpur news आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

बिहपुर भाजपा ने कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 11:23 PM
feature

बिहपुर भाजपा ने कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. विधायक इ कुमार शैलेंद्र की अगुवाई व मंडल भाजपा के संयोजन में यह मार्च एनडीए कार्यालय बिहपुर से निकल स्टेशन चौक बिहपुर में सभा में तब्दील हो गयी. आतंकवाद व उसके पोषक पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया. नेतृत्व बिहपुर मुख्यालय मंडल अध्यक्ष ने किया. सौरभ, वकील साह, संजय राय, दिलीप कुमार महतो, लालमोहन समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. विधायक ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है. आतंकवादियों ने पहलगाम में इंसानियत को तार-तार किया है. जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम, रूपेश रूप, ब्रजेश चौधरी, निरंजन साह, शंभुनाथ मिश्रा ने कहा कि यह हमला अमन और कश्मीर में शांति के दुश्मनों ने किया है. इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी ने मधुबनी की सभा में कहा कि इसकी कीमत आतंक और उसके साजिशकर्ता को चुकानी पड़ेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.

पहलगाम हमले को लेकर लोगों में रोष

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर बच्चों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि सुलतानगंज दरबारी सिंह मध्य विद्यालय सुलतानगंज में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सैलानियों व पर्यटक के मारे जाने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, टोला सेवक व रसोइयों ने संयुक्त रूप से दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने एक स्वर से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रभारी प्रधानाध्यापक भवानंद सिंह ने कहा कि घटना भारत के 140 करोड़ जनता के लिए चुनौती है. यह हमारी आत्मा पर प्रहार है. एकीकृत होकर लड़ना होगा. श्रद्धांजलि सभा में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक व प्रभारी भवानंद सिंह, शिक्षक अशोक कुमार, बिन्दु भूषण रजक, अशोक कुमार यादव, उषा कुमारी, तुलसी कुमारी सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version