Bhagalpur news पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन के बैनर तले निकाला कैंडल मार्च

इंडिया गठबंधन के बैनर तले नवगछिया स्टेशन परिसर गोलबंर के पास पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.

By JITENDRA TOMAR | April 27, 2025 12:12 AM
feature

इंडिया गठबंधन के बैनर तले नवगछिया स्टेशन परिसर गोलबंर के पास पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गयी और कई घायल हुए हैं. कैंडल जला कर दो मिनट मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर दिया है. कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं. मिलिटरी की भारी उपस्थिति में आतंकी घटनाएं रुक नहीं रहीं. मौके प्रो रामदेव यादव, प्रो विभांशु मंडल, विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, संजय मंडल, गौतम कुमार प्रियतम, तनवीर अहमद, हिमांशु कुमार यादव, महेश फौजी, मोहिउद्दीन, राजीव चौधरी, शिवचंद्र सिंह, रामदेव साह, चंद्रशेखर सिंह, अविनाश कुमार, मनोज मंडल, रेणु देवी, रवींद्र मंडल, मनोज शर्मा, संजय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. गंगोत्री वेल्फेयर फाउण्डेशन बिहार व आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर नवादा अकिदतपुर खरीक ने मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में प्रो राजेश,गोपाली, धर्मेंद्र, रंजीत रंजन, डॉ सुचित, छोटे सरकार, गौरव आर्या, ब्रजेश, तुलसी, शंकर, राजेश कुमार रवि, किशन कन्हैया, सुनिल, संतोष सुनील, दिवाकर, सुश्री मौसम, अमरजीत, नीरज, आनंद व विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

आतंक और नफरत के खिलाफ एकदिवसीय उपवास

एनडीए कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्चशाहकुंड मुख्य बाजार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल नारेबाजी की. कैंडल मार्च मुख्य बाजार से थाना तक भ्रमण कर असरगंज चौक पहुंचा. एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जाहिर की. मौके पर विनय कुमार, हरिहर सिंह, प्रफुल्ल सिंह, पीयूष पासवान, रामविलास सिंह, युवराज शर्मा, कल्पना कर्ण, कहकशां खुर्शीद, गुलशन कुमार, रमेश सिंह, मो भोलू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version