इंडिया गठबंधन के बैनर तले नवगछिया स्टेशन परिसर गोलबंर के पास पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गयी और कई घायल हुए हैं. कैंडल जला कर दो मिनट मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर दिया है. कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं. मिलिटरी की भारी उपस्थिति में आतंकी घटनाएं रुक नहीं रहीं. मौके प्रो रामदेव यादव, प्रो विभांशु मंडल, विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, संजय मंडल, गौतम कुमार प्रियतम, तनवीर अहमद, हिमांशु कुमार यादव, महेश फौजी, मोहिउद्दीन, राजीव चौधरी, शिवचंद्र सिंह, रामदेव साह, चंद्रशेखर सिंह, अविनाश कुमार, मनोज मंडल, रेणु देवी, रवींद्र मंडल, मनोज शर्मा, संजय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. गंगोत्री वेल्फेयर फाउण्डेशन बिहार व आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर नवादा अकिदतपुर खरीक ने मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में प्रो राजेश,गोपाली, धर्मेंद्र, रंजीत रंजन, डॉ सुचित, छोटे सरकार, गौरव आर्या, ब्रजेश, तुलसी, शंकर, राजेश कुमार रवि, किशन कन्हैया, सुनिल, संतोष सुनील, दिवाकर, सुश्री मौसम, अमरजीत, नीरज, आनंद व विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें