दक्षिणी भागलपुर के लोगों को जल्द ही बिजली संकट से राहत मिलने वाली है. अलीगंज बिजली उपकेंद्र-2 में एक और 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रांसफॉर्मर को मंगा लिया गया है और इसके इंस्टॉलेशन का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा. अब तक इस उपकेंद्र में दो पावर ट्रांसफॉर्मर कार्यरत हैं, जो 10-10 एमवीए की क्षमता के हैं. तीसरे ट्रांसफॉर्मर के इंस्टॉलेशन के बाद सबस्टेशन की कुल क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे दक्षिणी भागलपुर के इलाकों को निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी.
कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर की संख्या बढ़ने से ट्रिपिंग और लोड शेडिंग की समस्याओं में कमी आयेगी. बिजली का लोड अब तीनों पावर ट्रांसफॉर्मरों में विभाजित हो जायेगा, जिससे एक पावर ट्रांसफॉर्मर पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा और सिस्टम की स्थिरता बनी रहेगी.