Bhagalpur News: अंग एक्सप्रेस में बेडरोल वाली जगह व गेट पर रखा आम का कार्टन
भागलपुर से एसएनवीटी तक जाने वाली अंग एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को एसी बोगी में यात्री से ज्यादा आम के कार्टन दिखे.
By SANJIV KUMAR | June 11, 2025 11:36 PM
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर से एसएनवीटी तक जाने वाली अंग एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को एसी बोगी में यात्री से ज्यादा आम के कार्टन दिखे. एक यात्री चार से पांच कार्टन आम लेकर जा रहे थे. बिना बुकिंग कराये एसी बोगी में सेटिंग कर अपने रिश्तेदारों को आम भेजा जा रहा था. जितना ज्यादा आम उतने ज्यादा दाम देकर आम भेजा जा रहा था. स्थिति यह थी कि एसी बोगी के गेट व बेडरोल वाले खाने में आम के कार्टन रखे हुए थे. यह सेटिंग एसी बोगी में रहने वाले कर्मी द्वारा किये जा रहे थे लेकिन कोई रिस्क नहीं कि आम सुरक्षित पहुंच जाये. हो सकता है रास्ते में आधा आम गायब हो जाये लेकिन लोग साहस कर आम भेज रहे थे. यह हाल इस ट्रेन का नहीं दूर जाने वाले एक्सप्रेस ट्रेनों का है.
जनरल कोच में भीड़ व सीट नहीं मिलने से हुई परेशानी
इस ट्रेन में जनरल कोच चार हैं लेकिन लाइन में बोगी में चढ़ने के लिए लगभग एक हजार से अधिक यात्री थे. चिलचिलाती धूप में आरपीएफ के द्वारा बोगी में यात्रियों को एक-एक कर चढ़ाया जा रहा था लेकिन इतनी भीड़ थी कि बोगी में सीट की बात तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. कई यात्री वापस लौट गये. ट्रेन में दो कोच आगे व दो कोच पीछे लगे थे. कस्बा पीरपैंती के पंकज कुमार शर्मा, कैसर, विनोद कुमार सहित कई यात्री वापस लौट गये. यात्रियों ने कहा कि लंबी दूरी का सफर तय करना है, इस भीड़ में एक घंटे का सफर भी नहीं हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .