Bhagalpur news पुलिस से धक्का मुक्की व हंगामा मामले में 14 नामजद व 250 अज्ञात पर केस

शाहकुंड में पांच कांवरियों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करने पर शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने 14 नामजद और 250 अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है.

By JITENDRA TOMAR | August 6, 2025 12:41 AM
an image

शाहकुंड में पांच कांवरियों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करने पर शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने 14 नामजद और 250 अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने सड़क जाम के क्रम में स्थानीय लोगों ने बेवजह पुलिस से धक्का मुक्की, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास करने, गाली गलौज कर अशांति कायम करने व थाना से जबरन शव उठा सड़क पर रखने व पुलिस से नोकझोंक की बात कही है. 13 नामजद और 250 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष ने कसवा खेरही गांव के देवू यादव, अनिल यादव, मनीष ठाकुर, भूम यादव, प्रमोद यादव, उमेश यादव, फंटूश यादव, आलोक कुमार, पंकज कुमार, बमबम कुमार, साजन यादव, रवींद्र पासवान, तहवलनगर गांव के कपिलदेव साह, कुंदन साह सहित 250 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है. रविवार की रात कसवा खेरही और पुरानी खेरही गांव के पांच कांवरियों की मौत अनियंत्रित पिकअप के नदी में चले जाने से हो गयी थी. रविवार की सुबह मृतक के परिजनों ने सहायता राशि की मांग को लेकर सड़क जाम किया था.

प्रेमिका की बेवफाई से परेशान प्रेमी ने गले में फंदा लगा की खुदकुशी

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version