इशाकचक थाना क्षेत्र में वायुसेना से सेवानिवृत्त सार्जेंट की पत्नी कुंदन देवी से चेन छिनतई के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. मामला बीते शनिवार की सुबह न्यू विक्रमशिला कॉलोनी का है, जहां वृद्धा से एक बाइक सवार ने सुनियोजित तरीके से चेन छीन ली थी. पीड़िता कुंदन देवी ने बताया कि बीते तीन दिन से एक युवक बाइक से उनका पीछा कर रहा था. शुक्रवार को भी वह उनके पास पहुंचा था और मोहल्ले के किसी मकान के बारे में पूछताछ करने लगा था. उन्होंने दूरी बनाकर जवाब दिया, जिससे उसे चेन छीनने का मौका नहीं मिला. शनिवार की सुबह आरोपी को मौका मिल गया और वह घटना को अंजाम देकर भाग निकला. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने पहले से रेकी कर रखी थी और ऐसे रास्ते से भागा जहां सीसीटीवी कैमरे की पकड़ में न आ सके. एक फुटेज मिला भी है, लेकिन वह काफी धुंधला है, जिससे पहचान संभव नहीं हो पा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें