Home बिहार भागलपुर bhagalpur news. ड्यूटी जा रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर डाला था कीचड़ व रंग, विरोध करने पर जानलेवा हमला

bhagalpur news. ड्यूटी जा रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर डाला था कीचड़ व रंग, विरोध करने पर जानलेवा हमला

0
bhagalpur news. ड्यूटी जा रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षक पर डाला था कीचड़ व रंग, विरोध करने पर जानलेवा हमला

भागलपुर होली के दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी जा रहे सुरखीकल निवासी स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रणव कृष्णन पर खानपट्टी इलाके में एक घर से कीचड़ और रंग फेंक दिया गया था. जिसका विरोध करने पर घर के सदस्यों द्वारा न केवल मारपीट की गयी, जबकि उनपर जानलेवा हमला भी किया गया. विगत 13 मार्च को हुई इस घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां से इलाज करा लौटने के बाद उन्होंने बरारी थाना में घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया है. मामले में उन्होंने खनपट्टी मस्जिद गली में रहने वाले नरेश साह, उनकी पत्नी, उनके पुत्र और पुत्री को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें उन्होंने पहले बेरहमी से मारपीट करने और फिर धारदार वस्तु से उनके सिर पर कई जगहों पर वार कर बुरी तरह से जख्मी करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इशाकचक में मारपीट मामले में दो केस दर्ज

बरहपुरा के पूरब टोला में विगत 18 मार्च को हुई घटना को लेकर इशाकचक थाना में दो केस दर्ज कराये गये हैं. एक मामले में तब्बसुम नामक महिला के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें जमीन हड़पने की साजिश को लेकर गाजी, मेहताब, अफताब, तनवीर, जुगनी, जासमीन, मो कासिम, रियाजुल, चुन्नो, तब्बसुम बेगम, मो राजू पर हरवे हथियार से लैश होकर उनके घर घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है. दूसरा केस मो शमशेर की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें जमीन पर अर्थिंग का तार लगाने पर मो रिंकू, मो नईम और मो टीकू के द्वारा धक्का मुक्की करने और इस वजह से सिर पर गहरी चोट लगने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version