
जोनल आईजी ने थाना प्रभारी व दारोगा से भी मांगा स्पष्टीकरण
Jamshedpur News :
जुगसलाई में भारतीय सेना के जवान सूरज राय को जेल भेजने के मामले में डीजीपी के निर्देश पर बुधवार को जोनल आईजी अखिलेश झा और कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आईजी ने जुगसलाई थाना और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके अलावा सूरज राय के पिता और भाई से पूछताछ की. परिजनों ने आईजी को बताया कि जुगसलाई थाना से फोन कर सूरज को बुलाया गया था. इसके पहले उसने दुकान में चाय पी थी, जिसका यूपीआई भुगतान भी किया था. आईजी ने जांच का जिम्मा डीएसपी मनोज ठाकुर को सौंपा है. पूछताछ के दौरान सूरज राय के साथी निरंजन कुमार को भी बुलाया गया, जिसने बताया कि उसने सूरज को घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था, लेकिन तभी सूरज को थाना से फोन आया. वह भी सूरज के साथ थाना गया, जहां उसे भी पुलिस ने पीटा. निरंजन ने बताया कि वह पहले से बीमार है और पिटाई के बाद उसकी हालत और बिगड़ गयी. बिष्टुपुर थाना में आईजी ने डीआईजी, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन दास और एसआई दीपक महतो ने खुद को निर्दोष बताया. पूछताछ के दौरान भारतीय सेना के एक पदाधिकारी को भी बुलाया गया.क्या है मामला
गत 14 मार्च को होली के दौरान जुगसलाई के विंध्यवासिनी मंदिर के पास कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार का कुछ युवकों से विवाद हो गया था. सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस पहुंची और सूरज राय व विजय राय को पकड़कर थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार, थाना में सूरज और विजय ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, जिसके बाद एसआई दीपक महतो के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.वहीं, सूरज राय के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें झूठे केस में फंसाकर पीटा. परिजनों के मुताबिक, थाना का निजी चालक छोटू कुमार ने एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ा दी थी, जिससे विवाद हुआ. बाद में सूरज को फोन कर बुलाया गया और उसकी पिटाई कर जेल भेज दिया गया.
वर्जन…
घटनास्थल के अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. सूरज के घरवाले समेत घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी है. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच के उपरांत ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
अखिलेश झा, जोनल आईजीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है