Home बिहार भागलपुर bhagalpur news. स्कॉर्पियो में लड़की को जबरन बैठाने का मामला पकड़ा तूल

bhagalpur news. स्कॉर्पियो में लड़की को जबरन बैठाने का मामला पकड़ा तूल

0
bhagalpur news. स्कॉर्पियो में लड़की को जबरन बैठाने का मामला पकड़ा तूल

भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड में सड़क पर जा रही एक युवती को काले रंग के स्कॉर्पियो में जबरन बैठाने और उसे लेकर भाग जाने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया. इस बात की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इधर, पुलिस ने पहले वायरलेस कर भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानाें को काले रंग की स्कॉर्पियो को लेकर अलर्ट भी कर दिया था. पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. देर रात लड़की सही सलामत बांका में रहने वाले अपने परिजनों के पास पहुंच गयी थी.

बताया जा रहा है कि बांका पुलिस जिला में पदस्थापित एक महिला दारोगा की पुत्री बरारी क्षेत्र से विगत दो दिनों से लापता हो गयी थी. इस संंबंध में महिला दारोगा की ओर से बरारी थाना में सनहा दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में एक तरफ जहां पुलिस अपने स्तर से खोजबीन कर रही थी, वहीं परिजन भी लड़की का पता लगाने में जुटे हुए थे. बुधवार शाम लापता लड़की का मौसेरा भाई तिलकामांझी शीतला स्थान रोड से गुजर रहा था. तभी उसने मौसेरी बहन को सड़क पर जाते हुए देखा. जिसे उसने जबरन बैठा लिया. लड़की द्वारा नहीं जाने की बात लेकर शोर भी मचाया गया. पर तब तक परिजन उसे कार में बैठा कर अपने साथ लेकर चला गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की. जिसमें कार का नंबर पता चला. पुलिस ने जब कार मालिक से संपर्क किया तो पाया कि लड़की को बांका में रहने वाली उसकी मां के पास पहुंचा दिया गया है.

नाबालिग लड़की का अपहरण, केस दर्ज

बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में उसके परिजनों ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें परिजनों ने विशाल कुमार उर्फ विशाल यादव पर उनकी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने घटना की तिथि 16 मार्च बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version