वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में तेज धूप व गर्मी का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा. पूर्वा हवा बहने से तापमान में तीन डिग्री की कमी आयी. लेकिन ऊमस के कारण लोग बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री व न्यूनतम 24.9 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 85 प्रतिशत रहा. 8.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 21 मई के दौरान जिले में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ वर्षा, बिजली चमकने व 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-28 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-90 प्रतिशत व दोपहर में 30-35 प्रतिशत रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में 15-25 किमी/घंटा की गति से दक्षिण पूर्वा हवा चल सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए मक्का व अरहर की कटाई एवं दौनी अविलंब कर दानों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारित करें.
संबंधित खबर
और खबरें