वार्ड 38 अंतर्गत मुख्य बाजार की बाल सुबोधिनी पाठशाला गली में इन दिनों में अव्यवस्था फैली हुई है. इससे 200 परिवार समेत आम राहगीर व ग्राहक परेशान हैं. एक ओर जहां 10 दिनों से जगह-जगह निर्माण सामग्री रख कर ठेकेदार गायब हैं, तो दूसरी ओर एक व्यक्ति द्वारा नया बोरिंग का कचरा व फिसलन वाली कीचड़ सड़क पर फैला दी गयी. इससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बच्चे व बुजुर्ग गिरकर घायल हाे रहे हैं. गली में सरकारी विद्यालय, धर्मशाला समेत 200 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान डॉ आरपी रोड से लगी बाल सुबोधिनी पाठशाला गली में एक बाल सुबोधिनी पाठशाला, एक जिवराजका धर्मशाला समेत 200 से अधिक निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान है. यह गली मारवाड़ी टोला लेन से जु्ड़ती है, जो कि मुख्य बाजार का बाइपास मार्ग भी है. ऐसे में रोजाना 10 हजार से अधिक लोगों का आना-जाना होता है. इसके अलावा 200 परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. खासकर बाइकर्स का प्रवेश करना पूरी तरह से मुश्किल हो गया है. कपड़ा कारोबारी कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि बाजार क्षेत्र के ही बाल सुबोधिनी पाठशाला गली में वर्षों से चापाकल बंद पड़ा है. बार-बार के प्रयास के बाद भी चापाकल को दुरुस्त नहीं कराया गया. दुकानदारों की ग्राहकी हो गयी आधी इस क्षेत्र के दुकानदारों की ग्राहकी 50 फीसदी से कम हो गयी. दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों का इंतजार करते दिन बीत रहा है. इसे लेकर नगर निगम प्रशासन को शिकायत की गयी है. जबकि यहां के लोगों को होल्डिंग टैक्स भी अधिक से अधिक लगता है. स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया दर्द बाल सुबोधिनी पाठशाला गली में मसाला का उद्यम करते हैं. जब से निर्माण सामग्री रखकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है, तब से गिनती के ग्राहक पहुंचे. मनोज चूड़ीवाला, मसाला कारोबारी ———– एक समस्या नहीं, बल्कि कई समस्याओं का सामना इस गली के लोग कर रहे हैं. पहले निर्माण सामग्री से मार्ग अवरुद्ध किया, अब एक व्यक्ति के कारण यह परेशानी बढ़ गयी. दीपक हरिकिशनका ———– इस गली में अपनी नयी दुकान शुरू करने वाले हैं, लेकिन इस समस्या के कारण दुकान खोलने में देरी हो रही है. ओपनिंग में कहीं मजा किरकिरा नहीं हाे जाये. रवि गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता ———- गुरुवार को एक लड़का फिसल कर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति अंधेरे में गिरते-गिरते बचे. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि को शिकायत कर चुके हैं. प्रदीप शर्मा ———— मुख्य बाजार में भीड़ बढ़ने पर अधिकतर ग्राहक इस मार्ग का उपयोग बाइपास के रूप में करते हैं. अभी स्थानीय लोग ही परेशान हैं, तो ग्राहकों को क्या सुविधा मिलेगी. गिरधारी चूड़ीवाला, सामाजिक कार्यकर्ता ——— ठेकेदार ने बालू व छर्री गिरा कर छोड़ दिया. 10 दिन बीतने को है. न निर्माण कार्य हो रहा है और न ही लोगों के लिए चलने लायक सड़क की सुविधा मिल रही है. गोपी शर्मा
संबंधित खबर
और खबरें