Bhagalpur news चारोधाम घाट पर गंगा महाआरती से माहौल भक्तिमय

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर शनिवार की संध्या उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित चारोधाम घाट पर त्रिपुरारी फाउंडेशन की ओर से भव्य गंगा महाआरती हुई

By JITENDRA TOMAR | April 13, 2025 12:02 AM
an image

कहलगांव चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर शनिवार की संध्या उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित चारोधाम घाट पर त्रिपुरारी फाउंडेशन की ओर से भव्य गंगा महाआरती हुई. संध्या छह बजे आरंभ इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. गंगा आरती से पूर्व घाट की साफ-सफाई कर दीप प्रज्वलित कर पूरे घाट को दीपमय बनाया गया. मौके पर त्रिपुरारी फाउंडेशन के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, रीना वर्मा, राकेश सिंह, अजीत कुमार, अर्चना मोदी, रीता जी, पंडित रमण कुमार मिश्रा, यजमान डॉ मनोज कुमार सहित शहर के अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह, सेवा भाव को मिली मजबूती

रक्तदान शिविर का बड़े पैमाना पर आयोजन पुलिस प्रशासन के सहयोग में पहली बार हुआ. युवाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभायी. रक्तदान के बाद प्रभात खबर को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कुछ युवाओं ने बताया कि रक्तदान से सेवा भाव को मजबूती मिलती है. अजगैवीनाथधाम युवा समिति के सदस्य सौरभ सिंह व रंजन दूबे ने कहा कि रक्तदान महादान होता है. रक्तदान से कई लोगों की जान बचायी जा सकती है. अन्नू कुमार ने बताया कि 14वीं बार रक्तदान किया. मेरे इस प्रयास से किसी का जीवन बचता है तो खुशी है. आरएसएस के बलराम कुमार ने कहा कि रक्तदान से शरीर को लाभ है. रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में वृद्धि और आयरन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. सत्यम भारती ने कहा कि किसी की जान बचाने में मदद रक्तदान से होती है. रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है. नीलेश कुमार व अनूप कुमार ने कहा कि रक्तदान करके आप किसी की जान बचा सकते हैं. आपको संतुष्टि की भावना महसूस हो सकती है. मारवाड़ी युवा मंच के विकास मुरारका व कुणाल मुरारका ने कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित होता है. रक्तदान कर दिल पुलकित हो गया. नरेंद्र रामुका ने कहा कि रक्तदान से काफी खुशी मिली.अन्य लोग भी रक्तदान में हिस्सा लेने आगे आये. वैदिक जागृति मंच के मीडिया प्रभारी रमाशंकर पोद्दार ने कहा कि काफी खुशी हुई. सभी लोगो को रक्तदान करना चाहिए. शालीग्राम चौधरी व कुमार गौरव ने बताया कि रक्तदान देकर खुशी मिली. यह एक सामान्य प्रक्रिया है और सभी को छह महीने या साल भर में एक बार रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान देकर आज बेहतर कार्य किया है, जिससे समाज का भला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version