Bhagalpur news चौखंडी और बाबुपुर पुल का काम 10 माह बाद भी नहीं हो सका शुरू
पीरपैंती प्रखंड के दियारा इलाके की लाइफलाइन चौखंडी पुल 10 माह पूर्व बाढ़ में ढह गया था, जिसका काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पुल के डायवर्सन का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
By JITENDRA TOMAR | May 25, 2025 11:42 PM
पीरपैंती प्रखंड के दियारा इलाके की लाइफलाइन चौखंडी पुल 10 माह पूर्व बाढ़ में ढह गया था, जिसका काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पुल के डायवर्सन का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. बाबुपुर के समीप पुल टूट गया था उस पर किसी तरह स्टोन डाल कर काम चलाया जा रहा है. कई बार ग्रामीणों ने इसको लेकर आवाज उठायी, लेकिन विभागीय स्तर से सिर्फ डीपीआर ही बन पाया है.
50 हजार लोग पूरी तरह से प्रभावित
कहते हैं जनप्रतिनिधि
कहते हैं ग्रामीण
बाखरपुर के देवमणि कुमार कहते हैं कि कायदे से इस काम को अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया. यह विभाग की उदासीनता को दर्शाता है. चौखंडी के अजीत सिंह कहते हैं कि अगर डायवर्सन अभी भी नहीं बना, तो बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
सात माह पूर्व डीपीआर बना पटना मुख्यालय भेजा गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .