Bhagalpur news केमिस्टों ने मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पैदल मार्च किया

पहलगाम आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए धर्मशाला से नवगछिया रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च किया.

By JITENDRA TOMAR | April 29, 2025 12:17 AM
feature

पहलगाम आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए धर्मशाला से नवगछिया रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च किया. मारवाड़ी विवाह भवन में केमिस्ट एकत्रित हुए. संस्था के उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद रूंगटा के नेतृत्व में पैदल मार्च किया. आज दिनभर नवगछिया अनुमंडल के सभी दवा दुकानदारों के काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया व सभी थोक दवा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. पैदल मार्च में नवगछिया बाजार से सचिव शबनम कुमारी पति मृत्युंजय प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गर्ग, रमेश कुमार चौधरी, विजय प्रकाश सर्राफ, संजीव जायसवाल, संदीप कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, रंजीत पोदार, प्रियम मावंडिया, नीलेश कुमार, अशोक पोद्दार, मनोज चौधरी सहित बाजार के अन्य केमिस्ट व प्रखंड के खरीक बाजार, झंडापुर, बिहपुर, नारायणपुर, भवनगामा, ढोलबज्जा बाजार, साहू परबत्ता, सैदपुर से कई केमिस्टों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version