Bhagalpur News: भागलपुर के किसानों से मक्का खरीदेगी चेन्नई की कंपनी, पहली खेप में 2500 एमटी का मिला ऑर्डर

भागलपुर के किसानों से पहली बार दक्षिण भारत की बड़ी कंपनी मकई खरीदेगी.

By SANJIV KUMAR | May 15, 2025 1:31 AM
feature

– पीरपैंती का एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप कंपनी बना माध्यम- अब किसानों को मिलेगा मक्का का उचित मूल्य- 30 मई तक किया जाना है चेन्नई की कंपनी को पहली खेप की आपूर्ति

दीपक राव, भागलपुर

किसानों को सर्वोत्तम अवसर देने का किया जा रहा प्रयास

दक्षिण भारत की प्रतिष्ठित कंपनी के साथ साझेदारी करके एग्रीफीडर के कर्मी उत्साहित हैं. मानते हैं कि यह बिहार के कृषि क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम अपने किसानों को सर्वोत्तम संभव अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह ऑर्डर बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाता है कि स्थानीय कंपनियां नवाचार और समर्पण के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकती है.

रेल रैक के माध्यम से की जायेगी मक्के की आपूर्ति

इथेनॉल व मुर्गीदाना तैयार करने में होगा इस्तेमाल

रमण कुमार ने बताया कि मक्का की इतनी बड़ी मात्रा इथेनॉल प्रोडक्शन व मुर्गीदाना तैयार करने में इस्तेमाल किया जायेगा. पहले किसानों से बिचौलिये द्वारा लिये गये माल का कभी-कभी गुणवत्ता खराब होने का हवाला देकर महाजन पूरी कीमत गटक जाते थे. स्टार्टअप व कंपनी के जरिये उचित मूल्य मिलेगा. पहले ही क्वालिटी की जांच हो जायेगी. किसानों का पैसा नहीं फंसेगा. साथ ही किसानों के उत्पादित मक्के की हार्वेस्टिंग उच्च तकनीक से कम लागत में करायी जायेगी, ताकि किसानों को मुनाफा अधिक हो और हार्वेस्टिंग में लागत कम आये. क्वालिटी मेंटेन कराया जायेगा.

बॉलीवुड अदाकारा नीतू चंद्रा कर रही हैं सहयोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version