बिहार के इस शहर में चिकन बिक्री पर लगी रोक, शुरू हुआ मुर्गियों को मारने का काम

Bihar News: भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में चिकेन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

By Anand Shekhar | March 10, 2025 1:20 AM
an image

Bihar News ललित किशोर मिश्र, भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में कुक्कुट प्रक्षेत्र के मुर्गे और मुर्गियों में बर्ड-फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके साथ प्रक्षेत्र की मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया है. यहां 4500 के करीब मुर्गे और मुर्गियां हैं. प्रक्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. पटना से विशेषज्ञ की टीम पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही एक किलोमीटर के दायरे में चिकेन बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

मुर्गे-मुर्गियों को मारने का काम शुरू

यहां कुछ दिन पहले प्रक्षेत्र में पांच मुर्गियों की मौत हो गयी थी. सैंपल टेस्ट के लिए पटना व कोलकाता लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आठ मार्च को जिलाधिकारी और कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक के पास आ गयी है. पुष्टि की रिपोर्ट मिलने के साथ ही प्रशासन की ओर से बचाव के उपाय शुरू कर दिये गये हैं. पटना से आयी तीन सदस्यीय टीम के नेतृत्व में प्रक्षेत्र में रविवार को मुर्गे व मुर्गियाेंं को मारने का काम शुरू कर दिया गया है.

एक किलाेमीटर के दायरे में चिकेन बेचने पर रोक

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रक्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में एक भी चिकेन की दुकान नहीं खुलेगी. बताया गया कि चिकेन की दुकानों को सील कर दिया जायेगा. इधर, प्रक्षेत्र के अंडे से चूजा तैयार करने वाली मशीन को बंद कर दिया गया है. एकत्र अंडे को भी नष्ट कर दिया जायेगा. इसके साथ ही जिला पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम प्रक्षेत्र के 10 किलाेमीटर के दायरे स्थित के सभी चिकेन की दुकानों की जांच करेगी. इसमें शहर का बड़ा हिस्सा आ जायेगा.

2023 में भी फैला था बर्ड-फ्लू, एक साल तक बंद रहा था प्रक्षेत्र

2023 में भी कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड-फ्लू की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सभी मुर्गियों को नष्ट कर दिया गया था. शहर में मुर्गियों के बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी. साथ ही प्रक्षेत्र एक साल तक बंद रहा था. जब पटना से प्रक्षेत्र को खोलने का आर्डर आया था तो सभी मुर्गियों के बाड़े को क्लीन करने के बाद हैदराबाद से अंडा लाकर उससे मुर्गी के चूजे को तैयार किया गया था.

कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों की सैंपल रिपोर्ट आ गयी है. बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. प्रक्षेत्र के मुर्गियोंं को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.

डॉ शिवेंद्र चौधरी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, कुक्कुट प्रक्षेत्र, भागलपुर .

कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया गया है. सोमवार तक मुर्गे मुर्गियां को नष्ट कर दिया जायेगा.

डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, भागलपुर

यह भी पढ़ें: अच्छी शिक्षा देकर, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करें : प्रभारी मंत्री

यह भी पढ़ें: 14 स्कूलों के प्रधानाध्यापक से एमडीएम मद से 5.89 लाख रिकवरी का आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version