Bhagalpur newsमुख्य पार्षद ने किया कई राज्य से आये कांवरियों का सम्मान

नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने देश-विदेश से पधारे कई कांवरियों का भव्य स्वागत व सम्मान किया.

By JITENDRA TOMAR | July 24, 2025 2:05 AM
an image

श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबा नगरी सुलतानगंज में भक्ति के साथ-साथ अतिथि-सत्कार की अनुपम मिसाल देखने को मिली. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने देश-विदेश से पधारे कई कांवरियों का भव्य स्वागत व सम्मान किया. मुख्य पार्षद ने सभी श्रद्धालुओं को सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. बाबा भोलेनाथ से उनकी कुशलता की कामना की. उन्होंने कहा कि कांवरियों का सम्मान सुलतानगंज की परंपरा का हिस्सा है और यह नगर की पहचान बन चुकी है.उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु हजारों किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. इससे बाबानगरी की गरिमा और श्रद्धा का संदेश दूर-दूर तक जाता है. सम्मान प्राप्त कांवरियों ने भी नगर परिषद के इस भावपूर्ण कार्य की सराहना की, कहा कि सुलतानगंज की धरती पर उन्हें आत्मीयता और अपनापन अनुभव होता है. मेला क्षेत्र में श्रद्धा, सेवा और सम्मान का एक सुंदर संदेश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version