श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबा नगरी सुलतानगंज में भक्ति के साथ-साथ अतिथि-सत्कार की अनुपम मिसाल देखने को मिली. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने देश-विदेश से पधारे कई कांवरियों का भव्य स्वागत व सम्मान किया. मुख्य पार्षद ने सभी श्रद्धालुओं को सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. बाबा भोलेनाथ से उनकी कुशलता की कामना की. उन्होंने कहा कि कांवरियों का सम्मान सुलतानगंज की परंपरा का हिस्सा है और यह नगर की पहचान बन चुकी है.उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु हजारों किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. इससे बाबानगरी की गरिमा और श्रद्धा का संदेश दूर-दूर तक जाता है. सम्मान प्राप्त कांवरियों ने भी नगर परिषद के इस भावपूर्ण कार्य की सराहना की, कहा कि सुलतानगंज की धरती पर उन्हें आत्मीयता और अपनापन अनुभव होता है. मेला क्षेत्र में श्रद्धा, सेवा और सम्मान का एक सुंदर संदेश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें