Bhagalpur news चीफ इंजीनियर ने राघोपुर काजीकोरैया बांध का किया निरीक्षण

जल संसाधन विभाग के विभाग चीफ इंजीनियर मो अनवर जमाल बिहार सरकार पटना ने राघोपुर काजीकोरैया बांध का निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 11:54 PM
feature

जल संसाधन विभाग के विभाग चीफ इंजीनियर मो अनवर जमाल बिहार सरकार पटना ने राघोपुर काजीकोरैया बांध का निरीक्षण किया.उनकी टीम में एग्जीक्यूटिव गौतम कुमार, एसडीओ नवगछिया आदि पदाधिकारी शामिल थे. आम लोगों ने टीम को काजीकोरैया बांध पर रोक कर पूछा कि हम लोगों को इस बार भी पिछले साल की भांति दो महीना तक रात- दिन जागना तो नहीं पड़ेगा. चीफ इंजीनियर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पैसा नहीं दिया है, लेकिन इस बार हम आपदा विभाग से इस बांध की मरम्मत कर आप लोगों को रतजगा नहीं करने देंगे. लोगों ने कहा की कब से काम होगा. उन्होंने कहा की चार जून से कार्य प्रारंभ होगा. चीफ इंजीनियर से वार्ता के बाद ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक काजीकोरैया बांध पर हुई. निर्णय लिया गया कि चार जून को काजीकौरैया खैरपुर गांव के सामने लगभग चार किलोमीटर मरम्मत करने की जरूरत है. बांध के दक्षिण तरफ प्लास्टिक बैग से मरम्मत कर बांध को तीन फीट ऊंचा करने की जरूरत है. ग्रामीणों की बैठक में कमलेश्वरी मंडल, कृष्ण कुमार कन्हैया, जय जय राम मंडल, अंजन कुमार शाह, अनिल कुमार शर्मा, मिथुन कुमार, इंद्रजीत कुमार, गोपाल मंडल, रंजीत मंडल, रंजीत कुमार, नकुल मंडल, सूरज भगत, राजेश कुमार रवि,डॉ श्यामलाल मंडल, अरुण मंडल, श्यामलाल मंडल, योगेंद्र मंडल, धर्मनाथ मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि चार जून से काम शुरू नहीं हुआ, तो सात जून को डीएम भागलपुर के समक्ष धरना दिया जायेगा. सभी पदाधिकारी व इलाके की जनता जानती है कि गत वर्ष काफी मशक्कत के चलते बांध बच पाया था. यह प्रशासन को पता था बावजूद जून आने दिया गया. 15 जून के पहले किसी भी हालत में बांध की मरम्मत कार्य पूरा नहीं किया गया, तो इसको लागू करने के लिए किसी भी पदाधिकारी का घेराव किया जा सकता है. बैठक की अध्यक्षता बिंदेश्वरी मंडल ने की. .

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version