मुख्यमंत्री ने Bhagalpur में इन योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने भागलपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.

By KALI KINKER MISHRA | May 14, 2025 12:40 AM
an image

– नीतीश कुमार ने पुल, सड़क, सिंचाई, खेल मैदान,आंगनबाड़ी व सामुदायिक भवन समेत 32 योजनाओं का उद्घाटन व 16 योजनाओं का किया शिलान्यासवरीय संवाददाता, भागलपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर से भागलपुर जिले की 32 योजनाओं का उद्घाटन व 16 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया. कुल 48 योजनाओं का बजट 208.62 करोड़ रुपये हैं. इनमें मुख्य रूप से भागलपुर शहर के बौंसी रेल पुल पर पहुंच पथ सह रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास है. ब्रिज का निर्माण 125.85 करोड़ की लागत से होगा. यह योजना पथ निर्माण विभाग से जुड़ी है.

32 योजनाओं का उद्घाटन व लागत

2. नवगछिया के पीडब्लूडी रोड मस्जिद से पूरन दास हाउस तक सड़क : 3.44 करोड़3. नवगछिया के पीडब्लूडी रोड बजरंगबली स्थान बनिया पथ : 92 लाख

6. नवगछिया के जमुनियां से मदहत्तपुर पथ की मरम्मत : 84.57 लाख7. नवगछिया के रोड नंबर 14 से केलाबाड़ी चौक पथ की मरम्मत : 47.01 लाख

10. नवगछिया के एल 23 रोड से धरहरा पथ की मरम्मत : 65.06 लाख11. खरीक बाजार गोल चौक से शाहनी टोला पथ की मरम्मत : 51.96 लाख

14. भागलपुर के बबरगंज से कोइली खुटहा पथ का उन्नयन : 301.85 करोड़15. भागलपुर के बरहरी मोड़ से बदलूचक पथ का उन्नयन : 4.74 करोड़

18. भागलपुर के मिरजानहाट नदियामा से सरैया पथ की मरम्मत : 1.75 करोड़19. कहलगांव के एनएच 133 से ठाकुर टोला पथ का निर्माण : 65.37 लाख

22. कहलगांव कार्य प्रमंडल के एनएच 80 से बरारी पथ की मरम्मत : 28.19 लाख23. सुलतानगंज के किशनपुर उच्च विद्यालय में मनरेगा स्टेडियम का निर्माण : 9.90 लाख

26. गोराडीह के नयाटोला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 73 का भवन निर्माण : 9.98 लाख27. शाहकुंड जगरिया के मणिकपुर उच्च विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण : 9.12 लाख

30. कहलगांव के धनौरा गांव के पास बड़ी बांध में चेक डेम का निर्माण : 9.64 लाख31. जगदीशपुर के इमामपुर पंचायत में वार्ड चार में ईंट सोलिंग व पेवर ब्लॉक : 11.30 लाख

16 योजनाओं का शिलान्यास व लागत

3. शाहकुंड गोबरांय के भंडारवन टोला में सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण : 28.92 लाख4. सन्हौला के सिलहन खजुरिया के महादेव स्थान में खेल मैदान का कार्य : 9.85 लाख

7. बिहपुर हरियो पंचायत के वार्ड आठ में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण : 9.61 लाख8. कहलगांव के ओगरी पंचायत में जीविका ग्राम संगठन कार्यालय भवन निर्माण : 14.86 लाख

11. पीरपैंती के जिच्छो पोखर के दक्षिण पश्चिम में सीढ़ी घाट का निर्माण : 9.50 लाख12. शाहकुंड के मौजा बरियापुर में पटवारी पोखर का खुदाई का काम : 6.11 लाख

15. नाथनगर प्रखंड में फतेहपुर चेक डैम का निर्माण : 8.30 करोड़16. बौंसी रेलपुल पर पहुंच पथ सह रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण : 125.85 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version