सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के घर का पानी नाला में नहीं जाने देने पर मुखिया ने गांव की सड़क पर दीवार दे दिया है. दीवार देकर सड़क को बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया ने गांव की सड़क पर छह फीट चौड़ाई की दीवार खड़ा कर दी है. 12 फीट की सड़क है. मुखिया का कुछ लोगों से विवाद है. इसी को लेकर सड़क पर दीवार दी गयी है. कुछ लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे नाला का निर्माण हुआ है. नाला का निर्माण चंदा से कराया गया है. नाला निर्माण में मुखिया ने कोई सहयोग नहीं किया है. जबरन पानी नाला में निकालना चाहता है. मुखिया ने बताया कि नाला सरकारी फंड से बनाया गया है. पहले कच्चा नाला था. नाला का पक्की और ढ़क्कन सरकारी फंड से हुआ है. कुछ ग्रामीण युवक दंबगई कर मेरे घर का पानी रोक दिया है. सड़क निर्माण में छह फीट जमीन मैंने दी है. जब मुझे नाला में पानी गिराने नहीं देगा, तो हम अपनी जमीन की घेराबंदी किये हैं. नाला में पानी नही जाने देने से मुखिया के घर में तीन फीट पानी जमा हैं. घर का सारा सामान बर्बाद हो गया है व घर में रहना मुश्किल है.
संबंधित खबर
और खबरें