Bhagalpur news पानी नाला में गिराने से मना करने पर मुखिया ने सड़क पर दी दीवार

सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के घर का पानी नाला में नहीं जाने देने पर मुखिया ने गांव की सड़क पर दीवार दे दिया है. दीवार देकर सड़क को बंद कर दिया है.

By JITENDRA TOMAR | June 24, 2025 1:38 AM
an image

सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के घर का पानी नाला में नहीं जाने देने पर मुखिया ने गांव की सड़क पर दीवार दे दिया है. दीवार देकर सड़क को बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया ने गांव की सड़क पर छह फीट चौड़ाई की दीवार खड़ा कर दी है. 12 फीट की सड़क है. मुखिया का कुछ लोगों से विवाद है. इसी को लेकर सड़क पर दीवार दी गयी है. कुछ लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे नाला का निर्माण हुआ है. नाला का निर्माण चंदा से कराया गया है. नाला निर्माण में मुखिया ने कोई सहयोग नहीं किया है. जबरन पानी नाला में निकालना चाहता है. मुखिया ने बताया कि नाला सरकारी फंड से बनाया गया है. पहले कच्चा नाला था. नाला का पक्की और ढ़क्कन सरकारी फंड से हुआ है. कुछ ग्रामीण युवक दंबगई कर मेरे घर का पानी रोक दिया है. सड़क निर्माण में छह फीट जमीन मैंने दी है. जब मुझे नाला में पानी गिराने नहीं देगा, तो हम अपनी जमीन की घेराबंदी किये हैं. नाला में पानी नही जाने देने से मुखिया के घर में तीन फीट पानी जमा हैं. घर का सारा सामान बर्बाद हो गया है व घर में रहना मुश्किल है.

रंगरा में भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बूथ संख्या 157,158 केंद्रों पर जा कर भाजपा रंगरा पूर्वी मंडल महामंत्री प्रियतोष सिंह की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी. पार्टी ने उनके योगदान और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और एक प्रमुख राष्ट्रवादी नेता के रूप में याद किया जाता है. पार्टी ने उनके आदर्शों और विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद, जिला मंत्री रवि रंजन, एवं रंगरा पूर्वी मंडल महामंत्री प्रियतोष सिंह, मीडिया प्रभारी मणि कुमार, राकेश ठाकुर, शक्ति केंद्र प्रमुख राजन ठाकुर ,दिनकर छोटू ,डब्लू, मनोज ठाकुर एवं कार्यालय मंत्री रवि भूषण ठाकुर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version