जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रविवार 15 जून को सुबह 10 बजे मेडिफोर्ट वेलनेस हॉस्पिटल, शीश महल होटल गली, तिलकामांझी चौक में विशेष मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर जीवन जागृति सोसाइटी, शिशु अकादमी-भागलपुर एवं नारायणा हेल्थ, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में होगा. इसमें नि:शुल्क जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का ऑपरेशन होगा. उक्त बातें सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही. उन्होंने बताया कि सोसाइटी बीते वर्षों से नारायणा हेल्थ के सहयोग से जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन करवा रही है. शिविर में रवींद्र नाथ टैगोर, कोलकाता के वरिष्ठ शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ चट्टोपाध्याय एवं उनकी टीम बच्चों की निःशुल्क जांच करेगी. जांच के बाद जिन बच्चों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनका इलाज पूरी तरह निशुल्क कोलकाता के अस्पताल में किया जायेगा. बिहार सरकार बच्चों के मुफ्त इलाज के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत ऐसे बच्चों के इलाज के लिए फंड देती है. जीवन जागृति सोसायटी इसमें मदद करती है. आईएपी के कोषाध्यक्ष एवं सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरके मिश्रा ने बताया कि बच्चों में हृदयरोग के प्रमुख लक्षण बच्चे का दूध पीने में दिक्कत होना, तेजी से सांस चलना या सांस फूलना, बार-बार निमोनिया होना, शरीर, होंठ या नाखून का नीला पड़ जाना, वजन न बढ़ना या सामान्य विकास न होना, बार-बार बेहोश होना या थकावट आदि हैं. शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए अभिभावक को आधार कार्ड साथ लाना होगा. इस मौके पर जीवन जागृति सोसायटी के सचिव सोमेश यादव एवं रवींद्रनाथ टैगोर हॉस्पिटल के हरिओम दास शामिल हुए. संपर्क व रजिस्ट्रेशन के लिए 91 95722 05142 एवं 91 80028 84853 पर संपर्क कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें