सुरक्षित नौनिहाल, तो परिवार खुशहाल : डॉ अजय सिंह

जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा और बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनाली चौक, भागलपुर में बच्चों के बीच हेलमेट बांटा गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 21, 2025 9:34 PM
feature

जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा और बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनाली चौक, भागलपुर में बच्चों के बीच हेलमेट बांटा गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से यातायात पुलिस अधीक्षक आशीष सिंह शामिल हुए. लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. डीएसपी यातायात आशीष कुमार सिंह ने बच्चों को स्वयं हेलमेट पहनाकर हेलमेट से सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया. अभिभावकों से अपील की कि वे खुद के साथ-साथ बच्चों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 20 बच्चों को हेलमेट बांटा. सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया देखा जाता है कि पिता या मां हेलमेट यानी सुरक्षा कवच पहनकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन बच्चे बिना कवच के नंगे सर यात्रा कर रहे हैं, जबकि दुर्घटना होगी तो बच्चे भी घायल होंगे. उनका सिर भी फूटेगा. उपाध्यक्ष डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ विकास, सचिव सोमेश यादव, राज सिंह, आभा पाठक, संगीता साह रिशु, राहुल मुकेश, अखिलेश, मृत्युंजय, एडवोकेट अभिषेक, अनूप यादव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version