bhagalpur news. भागलपुर जिले की महिलाओं की चाहत, उनके बच्चे रोजगार के लिए परदेस न जाएं

जिले में ग्राम संगठन स्तर पर 16 जून तक चलनेवाले महिला संवाद का आयोजन जारी है. अब तक हुए संवाद में महिलाओं के कई सुझाव मिले हैं

By ATUL KUMAR | April 24, 2025 12:58 AM
an image

भागलपुर जिले में ग्राम संगठन स्तर पर 16 जून तक चलनेवाले महिला संवाद का आयोजन जारी है. अब तक हुए संवाद में महिलाओं के कई सुझाव मिले हैं. विकास को लेकर महिलाओं की आकांक्षाओं में सुंदर और स्वच्छ गांव के साथ-साथ शिक्षण-प्रशिक्षण और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों का सृजन जैसे विषयों को स्थान मिल रहा है. वे गांव में गंदे पानी की निकासी की मुकम्मल व्यवस्था चाहती हैं. नल-जल-योजना की सराहना कर रही हैं, पर इसमें थोड़े सुधार की भी मांग करती हैं. वे चाहती हैं कि रोजगार के लिए उनके बच्चे परदेस न जाएं, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार की व्यवस्था हो. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं स्वरोजगार और उद्यम के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. महिलाओं के लिए बेहतर योजना को टटोलने की कोशिश के लिए जीविका के प्रत्येक ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है.

संवाद के दौरान फिल्म भी दिखायी जा रही

आयोजन में शामिल महिलाओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है. साथ ही खुले संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपनी मन की आकांक्षाओं को सरकार से साझा कर रही हैं. लोगों की आकांक्षाओं की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है. इसके आधार पर सरकार इसके समाधान के लिए अपनी नीतियों में इसका समावेशन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version