भागलपुर जिले में ग्राम संगठन स्तर पर 16 जून तक चलनेवाले महिला संवाद का आयोजन जारी है. अब तक हुए संवाद में महिलाओं के कई सुझाव मिले हैं. विकास को लेकर महिलाओं की आकांक्षाओं में सुंदर और स्वच्छ गांव के साथ-साथ शिक्षण-प्रशिक्षण और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों का सृजन जैसे विषयों को स्थान मिल रहा है. वे गांव में गंदे पानी की निकासी की मुकम्मल व्यवस्था चाहती हैं. नल-जल-योजना की सराहना कर रही हैं, पर इसमें थोड़े सुधार की भी मांग करती हैं. वे चाहती हैं कि रोजगार के लिए उनके बच्चे परदेस न जाएं, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार की व्यवस्था हो. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं स्वरोजगार और उद्यम के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. महिलाओं के लिए बेहतर योजना को टटोलने की कोशिश के लिए जीविका के प्रत्येक ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें